समाजिक सुरक्षा
- विभाग का नाम:- श्रम नियोजन एवं प्रशिक्षण विभाग, झारखण्ड सरकार, रांची
- जिला कार्यलय का नाम:- सामाजिक सुरक्षा कोषांग, खूंटी
- विभाग के कार्य:- सामाजिक सुरक्षा अंतर्गत निर्धारित अहर्ताधारी पेंशनधारियों का पेंशन वितरण
योजना के नाम एवं प्रकार :-
इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन योजना – इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन योजना में 60 से 79 वर्ष के आयु के पेंशनधारियों को जिनका 2002 के बी0पी0एल0 सूची में नाम दर्ज है को प्रतिमाह 400- रूपये की दर से (केन्द्रांश 200 रू0 तथा राज्यांश 200 रूपये) प्रति व्यक्ति को भुगतान किया जाता है। तथा 80 वर्ष या उससे अधिक आयु के पेंशनधारियों को प्रतिमाह 700- रूपये की दर से (केन्द्रांश 500 रूपये तथा राज्यांश 200 रूपये) प्रति व्यक्ति भुगतान किया जाता है।
इंदिरा गांधी राष्ट्रीय विधवा पेंशन योजना – इंदिरा गांधी राष्ट्रीय विधवा पेंशन योजना अन्तर्गत अक्टुबर 2012 से 40 से 79 वर्ष के आयु के पेंशनधारियों को जिनका 2002 के बी0पी0एल0 सूची में नाम दर्ज है को प्रतिमाह 500- रूपये (केन्द्रांश 300 रू0 तथा राज्यांश 200 रूपये) प्रति व्यक्ति भुगतान किया जाता है।
इंदिरा गांधी राष्ट्रीय विकलांग पेंशन योजना इंदिरा गांधी राष्ट्रीय विकलांग पेंशन योजना के अन्तर्गत 80% विकलांगता होने पर तथा जिनका 2002 के बी0पी0एल0 सूची में नाम दर्ज है अक्टुबर 2012 से 18 से 79 वर्ष की आयु के पेंशनधारियों को प्रतिमाह 500- रूपये (केन्द्रांश 300 रूपये तथा राज्यांश 200 रूपये) प्रति व्यक्ति भुगतान किया जाता है।
राज्य सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना- राज्य सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के अन्तर्गत जिनका आयु 60 वर्ष हो वैसे वृद्ध-वृद्धा विधवा, भुमिहिन, असहाय व्यक्तियों को राज्य सरकार द्वारा प्रतिमाह 400- रूपये की दर से प्रति व्यक्ति पेंशन भुगतान किया जाता है।
राष्ट्रीय पारिवार हित लाभ योजना- राष्ट्रीय पारिवार हित लाभ योजना अन्तर्गत 2002 के बी0पी0एल0 धारी परिवारों को जिनका नाम 2002 के बी0पी0एल0 सूची में दर्ज है परिवार के कमाउ व्यक्ति की मृत्यु होने पर 10,000- रूपये एक मुश्त भुगतान किया जाता है। केन्द्र सरकार के दिशा निर्देष के आलोक में 18.10.2012 के बाद मृत्यु होने पर आश्रित परिवार को 20,000- रू0 एक मुश्त भुगतान किया जाता है।
प्रखण्डवार पेंशनधारियों की संख्या
- खूँटी- 5459
- मुरहू- 2634
- कर्रा- 4581
- तोरपा- 3461
- अड़की- 3254
- रनियां- 21145