बंद करे

पंचायतिराज

  • विभाग का नाम:- जिला पंचायतिराज कार्यालय, खूँटी
  • विभाग का पता:- जिला पंचायतिराज कार्यालय, खूँटी, दूरभाष – 06528-220019

विभाग में पदास्थापित/पदाधिकारी/कर्मचारी/कर्मचारी का ब्योरा:-

  • जिला पंचायतिराज पदाधिकारी, खूँटी
  • डी० पी० एम० खूँटी
  • लिपिक, प्रतिनियुक्त
  • कंप्यूटर ऑपरेटर(संविदा)
  • कंप्यूटर ऑपरेटर(संविदा)
  • आदेशपाल (संविदा)
  • चालक
  • अंशकालीन सफाई-सह-आदेशपाल

नौकरी की जिम्मेदारियां:-

  • विभाग द्वारा नियमित रूप से सम्पादित किये जा रहे कार्यो का विवरण:- 14 वें वित आयोग के कार्यो की समीक्षा। ई-पंचायत अंतर्गत पेस एप्लीकेशन में ऑनलाइन प्रविष्ट, प्लान प्लस में सभी पंचायतो का 100 प्रतिशत प्रविष्ट। प्रिय सॉफ्ट में सभी पंचायतो का कैश -बुक 100 प्रतिशत प्रविष्ट। एन० ए० डी०  में सभी पंचायतो का भंडार पंजी का 100 प्रतिशत प्रविष्ट  एल० जी० डी० में सभी गांवों का मैपिंग कर दिया गया।
  • विभाग द्वारा सम्पादित किये जा रहे अन्याय  कार्यो का विवरण।:- पारिवारिक सर्वेक्षण के अंतर्गत भूमिहीन, आवासहीन, अनाथ बच्चे, वृद्धो एवं विधवाओ की सर्वेक्षण, सरकार आपके द्वार के अंतर्गत पंचायत स्वयंसेवक द्वारा आय, जाति, स्थानीय प्रमाण पत्र सर्वेक्षण क्र प्रमाण पत्र बनवाया गया।ग्राम विकास समिति एवं आदिवासी विकास समिति का गठन राजस्व ग्रामो में बैठक कर किया गया ।

उपलब्धियां:-

  • 2015-16 में पंचायत सशक्तिकरण के अंतर्गत मुरहू प्रखंड अंतर्गत गनालोया पंचायत को दीन दयाल उपाध्याय पुरुस्कार माननीय प्रधानमंत्री के द्वारा सम्मानित किया गया|
  • 2016-17 में पंचायत सशक्तिकरण के अंतर्गत पंचायत समिति मुरहू को दीन दयाल उपाध्याय पुरुस्कार माननीय प्रधानमंत्री से सम्मानित किया गया |