बंद करे

डी० आर० डी० ए०

कार्मिक, प्रषासनिक सुधार एवं राजभाषा विभाग, झारखण्ड, राँची की अधिसूचना संख्या 4960 दिनांक 12.09.2007 के द्वारा खूँटी जिला का सृजन दिनांक 12.09.2007 को राँची जिला से पृथक कर किया गया है। खूँटी जिला सृजन के पश्चात दिनांक 11.10.2007 को जिला ग्रामीण विकास अभिकरण, खूँटी का गठन हुआ। जिला ग्रामीण विकास अभिकरण, खूँटी का कार्यालय राँची चाईबासा मुख्य पथ में राँची से 40 कि.मी. की दूरी पर अवस्थित है। यह कार्यालय उपायुक्त कार्यालय से 100 मीटर की दूरी पर है। जिला ग्रामीण विकास अभिकरण, खूँटी का अपना भवन नहीं है। यह प्रषिक्षण भवन में कार्यरत है तथा इस भवन में एन.आई.सी., जिला परिषद एवं जिला पंचायती राज कार्यालय भी अवस्थित है। जिला ग्रामीण विकास अभिकरण, खूँटी के अंतर्गत छः प्रखण्ड यथा खूँटी, मुरहू, अड़की, कर्रा, तोरपा एवं रनियां है।

जिला ग्रामीण विकास अभिकरण खूँटी से निम्न योजनाएं चल रही है |

१- मनरेगा

२- इंदिरा आवास योजना

३- एस जी एस वाई/ एन आर एल एम

४- एम पी लेड्स

५- एम एल ए

 

स्थापना:- जिला ग्रामीण विकास अभिकरण, खूँटी में समाहरणालय सम्वर्ग के श्री महानन्द सुरीन, प्रधान लिपिक के रूप में कार्यरत हैं तथा श्री नौषाद अहमद मल्लिक, लिपिक एवं श्री मुकेष साहु, अनुसेवक, डी.आर.डी.ए., खूंटी में प्रतिनियुक्ति पर कार्यरत हैं।

डी.आर.डी.ए. नियुक्ति सेवाषत्र्त एवं कत्र्तव्य नियमावली 2009 के अधिसूचित होने के पश्चात निम्न पदाधिकारी एवं कर्मियों की नियुक्ति आयुक्त, द॰छो॰प्र॰, राँची से संविदा के आधार पर की गई है:-

प्रखण्ड रनियां में प्रतिनियुक्त

प्रखण्ड रनियां में प्रतिनियुक्त

जिला परिषद नजारत

प्रखण्ड तोरपा में प्रतिनियुक्त

सामान्य प्रशासन स्कंध

क्र

पदाधिकारी/कर्मचारी का नाम

पदनाम

स्कंध

योगदान की तिथि

अभ्युक्ति

1 श्री मनीष कुमार परियोजना पदाधिकारी जलछाजन स्कंध 05.12.11
2 श्री सुधीर मुर्मू परियोजना पदाधिकारी स्वरोजगार स्कंध 08.12.11
3 सुश्री अंजना ज्योतिका बेदिया सहायक परियोजना पदाधिकारी स्वरोजगार स्कंध 15.03.11
4 श्री मणिक कोमल खलखो सहायक परियोजना पदाधिकारी स्वरोजगार स्कंध 17.03.11
5 श्री प्रणव कुमार सहायक अभियंता अभियंत्रण स्कंध 14.03.11
6 श्री सुरेश टोप्पो तकनिकी सहायक स्वरोजगार स्कंध 14.03.11
7 श्री भास्कर कुमार तकनिकी सहायक मजदूरी परक रोजगार स्कंध 15.03.11
8 श्रीमती रश्मि शिवानी बाखला तकनिकी सहायक महिला स्कंध 09.03.13
9 श्री एरिक होरो लेखा पदाधिकारी वित्त स्कंध 14.03.13
10 सुश्री जयश्री गगराई लेखा पदाधिकारी वित्त स्कंध 14.03.11
11 श्री बबलू कुमार शर्मा लेखापाल वित्त स्कंध 10.03.11
12 सुश्री निधि श्रद्धा तिर्की लेखा सहायक वित्त स्कंध 11.03.11
13 श्री मंजित मनील कच्छप कार्यालय प्रबंधक सामान्य प्रशासन स्कंध 16.03.11
14 श्री नवनीत कुमार कर्यालय सहायक सामान्य प्रशासन स्कंध 10.03.11 जिला योजना कार्यालय
15 सुश्री निरूपमा पुष्पा सोय कार्यालय सहायक सामान्य प्रशासन स्कंध 10.03.11 जिला आपूर्ति शाखा
16 श्री संजय कुमार प्रधान आशुलिपिक-सह-टंकक 01.04.11
17 श्री अंशुमन कुमार कम्प्यूटर आपरेटर-सह-लिपिक स्वरोजगार स्कंध स्कंध 01.04.11
18 श्री सुनील कुमार द्विवेदी कम्प्यूटर आपरेटर-सह-लिपिक मजदूरी परक रोजगार स्कंध 01.04.11 जिला परिषद कार्यालय
19 श्री प्रदीप कुमार महतो कम्प्यूटर आपरेटर-सह-लिपिक महिला स्कंध 01.04.11 जिला अभियंता कार्यालय

मनरेगा:- मनरेगा के प्रभारी सहायक श्री नौषाद अहमद मल्लिक, लिपिक उनके सहायतार्थ श्री सुरेष टोप्पो तकनीकी सहायक द्वारा प्रधान सहायक के माध्यम से जिस दिन पत्र प्राप्त होता है उसी दिन संचिकाओं को पदाधिकारी के समक्ष उपस्थापित किया जाता है।

वित्तीय वर्ष 2013-14 में मनरेगा के तहत प्रखण्ड रनियां का कुल 54 योजनाओं की प्रषासनिक स्वीकृति का आदेष दिया गया है। साथ ही निर्मल भारत निर्माण अंतर्गत शौचालय निर्माण से संबंधित निम्न तीन प्रखण्ड की प्रषासनिक स्वीकृति आदेष दिया गया है:-

29860

प्रखण्ड कुल स्वीकृत योजना कुल प्रा. राषि मनरेगा श्रम का कुल खर्च कुल मानव दिवस

1

अड़की 192 1824531.84 763831.84 3840

2

कर्रा 570 5416578.90 2281578.90 11400

3

तोरपा 731 6946524.87 2926024.87 14620

कुल

1493 14187635.61 5971435.61

इंदिरा आवास योजना:- इंदिरा आवास योजना के प्रभारी सहायक श्री अंषुमान कुमार कम्प्यूटर आपरेटर-सह-लिपिक हैं। इंदिरा आवास के प्रभारी पदाधिकारी श्री मनीष कुमार परियोजना पदाधिकारी हैं।

इंदिरा आवास योजना अंतर्गत वित्तीय एवं भौतिक प्रतिवेदन निम्न प्रकार है:-

<td “=”” valign=”top”>पूर्ण आवास

भौतिक प्रतिवेदन

01.04.2013 को लंबित

लंबित आवास

3430

382

3048

वित्तीय प्रतिवेदन

01.04.2013 को अवषेष राषि

2013-14 में प्राप्त

कुल खर्च

अवशेष

206.804

429.713

620.676

15.841

एस॰जी॰एस॰वाई॰/एन॰आर॰एल॰एम॰:- एस.जी.एस.वाई./एन.आर.एल.एम. के प्रभारी सुश्री अंजना ज्योतिका बेदिया, सहायक परियोजना पदाधिकारी हैं। श्री सुधीर मुर्मू परियोजना पदाधिकारी इस योजना का प्रभारी पदाधिकारी हैं। जे.एस.एल.पी.एस. के निर्देष के अनुसार वित्तीय वर्ष 2013-14 में आवंटन प्राप्त होने के पश्चात SHGs एवं व्यक्तियों को वित्तीय सहायता प्रदान किया जाएगा। वित्तीय वर्ष 2013-14 में नया एस.एच.जी. नहीं बनाना है। नये एन.आर.एल.एम. गाईड लाईन के अनुसार सिर्फ पुराने एस.एच.जी. को प्रषिक्षण दिया जाना है।

विधायक मद:- विधायक मद अंतर्गत 01.04.13 को कुल 29 योजनाएं लंबित थीं, जिनमें से 19 योजनाएं पूर्ण हो चुकी हैं। शेष योजनाओं का कार्य शीघ्र पूर्ण करने हेतु कार्यकारी एजेंसी को निदेष दिया गया।

मुख्यमंत्री विकास योजना:- मुख्यमंत्री विकास योजना अंतर्गत दिनांक 01.04.13 को कुल 23 योजनाएं लंबित थीं, जिनमें 8 योजना पूर्ण हो चुकी है। वित्तीय वर्ष 2013-14 में माननीय विधायक तमाड़ के द्वारा अनुषंसित 6 योजनाओं की प्रषासनिक स्वीकृति के उपरांत कार्यकारी एजेंसी को योजना कार्य हेतु अग्रिम उपलब्ध करा दिया गया है।

सांसद मद:- सांसद मद अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2012-13 में कुल 40 योजनाएं ली गई थी, जिनमें 32 योजनाएं पूर्ण हो चुकी है। शेष 8 योजनाओं का कार्य प्रगति पर है।