बंद करे

कल्याण

१- कार्यालय का नाम :- जिला कल्याण कार्यालय, खूंटी

२- विभाग :- कल्याण विभाग

३- कार्यालय का पता :- जिला उद्योग केंद्र भवन, खूंटी

४- जिला कल्याण पदाधिकारी :- श्रीमती सुषमा नीलम सोरेंग

दूरभाष :- 06528-220052

ई-मेल आई.डी. :- dwokhunti@yahoo.in

————————————————————–

कल्याण विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओ से सम्बंधित जानकारी निम्नप्रकार है :-

१- छात्रवृति वितरण :- खूंटी जिला अंतर्गत वर्ग 1 से 10 तक एवं +2 विद्यालय/महाविद्यालय में अध्ययनरत अनुसूचित जाति, अनुसूचित जन जाति एवं पिछड़ी जाति के छात्र/छात्राओ को कल्याण विभाग कि ओर से छात्रवृति प्रदान कि जाती है. वित्तीय वर्ष 2013-14 में 1 जुलाई 2013 से D.B.T. (Direct Benefit Transfer) के तहत छात्रवृति का वितरण किया गया. इस तरह से अब तक कुल 1485 छात्र/छात्राओ को छात्रवृति से लाभान्वित किया जा चूका है.

कोटि संख्या वितरित राशि
अनुसूचित जाति 79 27540.00
अनुसूचित जन जाति 1406 466920.00
कुल :- 1485 494460.00

+2 विद्यालय/ महाविद्यालय से सम्बंधित छात्रवृति का आवेदन ऑनलाइन किया जा सकता है. जिसके लिए झारखण्ड सरकार के वेबसाइट wwww.jharkhand.gov.in पर E-Kalyan के पोर्टल पर आवेदन पत्र भर सकते हैं. वित्तीय वर्ष 2013-14 से वर्ग 7 से 10 तक के छात्रों को भी इसी वेबसाइट के पोर्टल paपर ऑनलाइन आवेदन करना है. विस्तृत जानकारी जिला कल्याण कार्यालय, खूंटी से प्राप्त किया जा सकता है.

अनुसूचित जाति 191
अनुसूचित जन जाति 2683
पिछड़ी जाति 531
अल्पसंख्यक 87

 

 

 

 

2- निः शुल्क साईकिल वितरण :- खूंटी जिला में कल्याण विभाग द्वारा गरीबी रेखा से नीचे जीवन बसर करने वाले अनुसूचित जाति, अनुसूचित जन जाति, पिछड़ी जाति एवं अल्पसंख्यक समुदाय के छात्र/छात्राओं को जो वर्ग 8 में पढते हैं उनको निः शुल्क साईकिल प्रदान की जाती है. वितीय वर्ष 2012-13 में निम्नप्रकार से छात्राओं के बीच साईकिल का वितरण किया गया:-

3- चिकित्सा सहायता अनुदान :- खूंटी जिला में कल्याण विभाग द्वारा गरीबी रेखा से नीचे जीवन बसर करने वाले अनुसूचित जाति, अनुसूचित जन जाति एवं पिछड़ी जाति के व्यक्तियों को गंभीर बीमारी के इलाज़ हेतु 1000.00 से लेकर 10,000.00 तक कि राशि चिकित्सा अनुदान के रूप में दी जाती है. इस योजना अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2012-13 में निम्नप्रकार सहायता अनुदान प्रदान कि गयी है :-

कोटि लाभुक संख्या अनुदानित राशि
अनुसूचित जाति 62 50000.00
अनुसूचित जन जाति 210 200000.00
पिछड़ी जाति 53 50000.00

4- वन अधिकार अधिनियम 2006 अंतर्गत भूमि का पट्टा वितरण :- खूंटी जिला अंतर्गत कल्याण विभाग द्वारा वन अधिकार अधिनियम 2006 एवं नियम 2008 अंतर्गत वन भूमि पर निवास कर रहे अनुसूचित जनजाति एवं अन्य परम्परागत वन निवासियों को अधिनियम के प्रावधानों के अंतर्गत निवास/खेती/चारागाह के लिए सामूहिक/व्यक्तिक पट्टा दिया जाता है. इस प्रावधान के सफलतापूर्वक कार्यान्वयन हेतु ग्राम स्तर / अनुमंडल स्तर एवं जिला स्तर पर वन अधिकार समिति का गठन किया गया है. पट्टा हेतु आवेदन कि प्रक्रिया ग्राम स्तरीय वन अधिकार समिति से शुरू होती है एवं जिला स्तरीय वन अधिकार समिति द्वारा जांचोपरांत अंतिम रूप से चयनित लाभुकों को कल्याण विभाग कि ओर से वन अधिकार का पट्टा प्रदान किया जाता है.

अनुमंडल स्तरीय वन अधिकार समिति के प्रमुख सदस्य :-

१- अनुमंडल पदाधिकारी, खूंटी – अध्यक्ष

२- अनुमंडल कल्याण पदाधिकारी, खूंटी – सदस्य सचिव

३- सहायक वन-संरक्षक, खूंटी – सदस्य

जिला स्तरीय वन अधिकार समिति के प्रमुख सदस्य :-

१- उपायुक्त, खूंटी – अध्यक्ष

२- जिला कल्याण पदाधिकारी, खूंटी – सदस्य सचिव

३- वन प्रमंडल पदाधिकारी, खूंटी – सदस्य

साथ ही खूंटी जिला में 546 ग्रामों में ग्राम वन अधिकार समिति का गठन किया गया है. जिसमे स्थानीय ग्रामीणों में से एक अध्यक्ष, एक सचिव एवं अन्य 8-9 सदस्य होते हैं.

वन अधिकार अधिनियम 2006 नियम 2008 अंतर्गत पिछले वर्षों में निम्नप्रकार पट्टा का वितरण किया गया है :

क्रमांक वर्ष जिला स्तर पर प्राप्त दावा स्वीकृत अस्वीकृत वितरित पट्टा

(लाभुको की संख्या)

कुल रकवा
1 2 3 4 5 6 7
1 2010-11 243 243 0 243 135.96
2 2011-12 103 103 0 103 72.36
3 2012-13 50 50 0 50 34.99
कुल योग :- 396 396 0 396 243.31

 

5- मुख्यमंत्री खाद्य सुरक्षा योजना :- खूंटी जिला में अड़की प्रखंड के ग्राम सोसोकुटी एवं तेलंगाडीह में 16 परिवार आदिम जन जाति (बिरहोर) निवास करते हैं. इन्हें प्रतिमाह निःशुल्क 35 कि.ग्रा. खाद्यान्न (चावल) इनके घर पर पंहुचा कर वितरित किया जाता है.

6- मल्टी सेक्टरल डेवेलोपमेंट प्लान :- खूंटी जिला में अल्पसंख्यकों के कल्याण के लिए निम्नलिखित योजनाएँ संचालित हैं :-

१- 20 स्वास्थ्य उप-केंद्र का भवन निर्माण,

२- 43 आंगनबाड़ी सेंटर का भवन निर्माण,

३- 1 अल्पसंख्यक बालिका छात्रावास भवन का निर्माण

उपरोक्त योजनाओ में 20 स्वास्थ्य उप-केंद्र में से 17 का निर्माण कार्य पूर्ण हो चूका है शेष 03 का निर्माण कार्य अंतिम चरण में हैं. 43 आंगनबाड़ी सेंटर एवं 1 अल्पसंख्यक बालिका छात्रावास भवन का निर्माण कार्य प्रगति पर है.

7- अल्पसंख्यक कब्रिस्तान की पक्की घेराबंदी :- कल्याण विभाग द्वारा वित्तीय वर्ष 2012-13 में खूँटी जिलान्तर्गत कुल 02(दो) अल्पसंख्यक कब्रिस्तान की पक्की घेराबंदी करायी गई है। जिसमें प्रखण्ड खूंटी के रेवा ग्राम में 861420.00 की लागत से एवं ग्राम कदमा के जी०ई०एल० चर्च ग्रेवयार्ड में 779460.00 की लागत से एक-एक अल्पसंख्यक कब्रिस्तान की पक्की घेराबंदी करायी गई है।

8- अनुसूचित जनजाति आवासीय विद्यालय का संचालन :- कल्याण विभाग की ओर से खूंटी जिले में कुल 5 अनुसूचित जनजाति आवासीय विद्यालय संचालित हैं. इन विद्यालयों में अनुसूचित जनजाति वर्ग के छात्र-छात्रा पढ़ते हैं. यहाँ पर इन बच्चों को निःशुल्क नामांकन, रहन-सहन, पठन-पाठन सामग्री एवं निःशुल्क भोजन की सुविधा दी जाती है. खूंटी जिले में संचालित आवासीय विद्यालय एवं उस से सम्बंधित संक्षिप्त जानकारी निम्न प्रकार है :-

आवासीय विद्यालय का नाम अवस्थित प्रखंड स्वीकृत छात्र बल प्रधानाध्यापक का नाम
अ०ज०जा० आवासीय बालिका उच्च विद्यालय, कुंदी मुरहू 248 संगीता कुमारी
अ०ज०जा० आवासीय उच्च विद्यालय, हूट, अड़की अड़की 168 चंद्र किशोर साहू
अ०ज०जा० आवासीय मध्य विद्यालय, डोम्बारी अड़की 88 लक्ष्मी नारायण पातर
अ०ज०जा० आवासीय मध्य विद्यालय, तपकरा तोरपा 88 सीताराम महतो
बिरसा आवासीय विद्यालय, उलिहातु, अड़की अड़की 400 सुभाष चंद्र मुखर्जी

9- अनुसूचित जनजाति कल्याण छात्रावास का संचालन :- कल्याण विभाग विभाग द्वारा खूंटी जिले में वर्त्तमान में 12 अनुसूचित जनजाति कल्याण छात्रावास संचालित हैं. ये छात्रावास विभिन्न स्कूलों/महाविद्यालयों में स्थित हैं. इन छात्रावासों में अनुसूचित जनजाति वर्ग के गरीब छात्र, जो विभिन्न स्कूलों/महाविद्यालयों में अध्ययनरत` हैं, उनके लिए निःशुल्क रहन-सहन की सुविधा उपलब्ध है. ऐसे छात्रावास निम्नलिखित हैं :-

1 एस.एस. उच्च विद्यालय, खूँटी स्थित अ.ज.जा. बालक छात्रावास 50 छात्रों के लिए

2 एस.एस. उच्च विद्यालय, खूँटी स्थित ठक्कर बाबा अ.ज.जा. बालक छात्रावास 50 छात्रों के लिए

3 बिरसा काॅलेज, खूँटी स्थित अ.ज.जा. बालक छात्रावास भवन नं0 -1 50 छात्रों के लिए

4 बिरसा काॅलेज, खूँटी स्थित अ.ज.जा. बालक छात्रावास भवन नं0 -2 50 छात्रों के लिए

5 राजकीय कन्या उच्च विद्यालय, खूँटी स्थित अ.ज.जा. बालिका छात्रावास 50 छात्राओं के लिए

6 राजकीयकृत उच्च विद्यालय, अनिगड़ा स्थित अ.ज.जा. बालक छात्रावास 50 छात्रों के लिए

7 लक्ष्मीनारायण उच्च विद्यालय, मुरहू स्थित अ.ज.जा. बालक छात्रावास 25 छात्रों के लिए

8 श्री हरि उच्च विद्यालय, तोरपा स्थित अ.ज.जा. बालक छात्रावास 50 छात्रों के लिए

9 एस.एस. उच्च विद्यालय, तपकारा स्थिति अ.ज.जा. बालक छात्रावास 25 छात्रों के लिए

10 राजकीय उच्च विद्यालय, कर्रा स्थित अ.ज.जा. बालक छात्रावास 25 छात्रों के लिए

11 अ.ज.जा. बालक छात्रावास, तुबिल, अड़की 25 छात्रों के लिए

12 के.बी. उच्च विद्यालय, अड़की स्थित अ.ज.जा. बालक छात्रावास 50 छात्रों के लिए

जिला कल्याण पदाधिकारी,

खूंटी.