बंद करे

डी. सी. पी. यू .

  • विभाग का नाम:- जिला बाल संरक्षण विभाग
  • विभाग का पता:- समाहरणालय खूँटी
  • विभाग का प्रमुख:- जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी
विभाग में पदस्थापित/पदाधिकारी/कर्मचारी का ब्योरा:-
पदनाम
जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी
संरक्षण पदाधिकारी इंस्टीट्यूट केयर
संरक्षण पदाधिकारी इंस्टीट्यूट केयर
डाटा एनालिस्ट
लेखापाल
कंप्यूटर ऑपरेटर

विभाग द्वारा नियमित रूप से सम्पादित किये जा रहे कार्यों का विवरण:-:-

  • जिला मजिस्ट्रेट:-

    • जिला बाल संरक्षण इकाइयाँ,जिले के समग्र प्रशासनिक नियंत्रण एवं पर्यवेक्षण के अंतर्गत कार्य करती है।
      जिला मजिस्ट्रेट आई सी पी एस एवं अन्य सभी बच्चों के प्रभावी कार्यान्वयन के लिए जिम्मेदार होतें है|
      वह जिला बाल संरक्षण समिति के सह-अध्यक्ष व्यक्ति भी होते है ।

    जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी:-

    • जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी प्रमुख के रूप में कार्य करता है|
      डीसीपीयू के कार्य एवं जिला स्तर पर डीसीपीयू के दैनिक कार्यों को पूरा करने के
      लिए जिम्मेदार होते है। डीसीपीओ या तो प्रतिनियुक्ति पर या संविदा पर नियुक्त किया जाता है।